नोएडा के सेक्टर-49 में लगी आग,

नोएडा । नोएडा में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और उसके साथ ही आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सोमवार को नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एक ओवर एक्सटेंशन तार टूटकर पेड़ पर गिरा और वहां से चिंगारी उठी, जो पास की दुकानों तक जा पहुंची। इस दुर्घटना में दो दुकानों में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 2.45 बजे के आसपास हुआ। जब अचानक ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर पास के एक पेड़ पर गिर गया। तार के संपर्क में आने से चिंगारी भड़की और वहां मौजूद एक जनरल स्टोर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास की दूसरी दुकान भी इसकी चपेट में आ गई।

कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। आग को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, विभाग ने समय रहते पास की तीन अन्य दुकानों तक आग को फैलने से रोक लिया और उसे सुरक्षित बचा लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की प्रक्रिया की निगरानी की और बताया कि फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता से कार्य करते हुए तीन दुकानों में से दो में लगी आग को काबू में किया और तीन अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया।

Check Also

देवरिया में रोडवेज बस और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर,

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के पास …

13:18