अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया,

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टैरिफ़ पॉलिसी का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भारत समेत दुनिया के कई देश शामिल हैं। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ़ लगाया है, जबकि चीन को 34%, पाकिस्तान को 29% और बांग्लादेश को 37% का झटका दिया गया है। इस फैसले के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएँ आनी शुरू हो गई हैं।

स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ़ क्रिस्टर्सन ने कहा कि यह ‘ट्रेड वॉर’ को बढ़ावा देने वाला फैसला है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने नाराजगी जताते हुए कहा—‘ये किसी दोस्त का काम नहीं हो सकता’। इस बीच, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ार भी इस फैसले से हिल गए हैं।

भारत को इस टैरिफ़ के बावजूद ‘राहत’ इसलिए भी मिल सकती है क्योंकि फार्मा सेक्टर को छूट दी गई है। भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब वह अमेरिका को कोई जवाबी झटका देगा या फिर व्यापार समझौते के जरिए कोई नया रास्ता निकालेगातो ट्रंप के टैरिफ़ फैसले से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है, भारत के लिए चुनौती बड़ी है, लेकिन कुछ सेक्टर को फायदा भी हो सकता है।

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया झटका,

अमेरिकी व्यापारियों के साथ व्यापार करना मुश्किल का सौदा होगा। डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से …

13:25