अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध’ वाले बयान पर उठाए सवाल,

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध’ वाले बयान पर भाजपा सांसदों ने सवाल उठाए हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ बोलते-बोलते अब हमारी आस्थाओं पर प्रहार कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के ‘सुगंध-दुर्गंध’ वाले बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “हमारे लिए हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र चीज गाय का गोबर है। हमारे अनुष्ठान, दवाइयां, खाना बनाना और ईंधन सब इससे आते हैं। मेरी मां इसे खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करती थीं और हम इसके साथ बड़े हुए। आज, वह कह रहे हैं कि इसमें गंध आती है। वह कहते हैं कि हिंदुओं में गंध आती है। सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ बोलते-बोलते अब हमारी आस्थाओं पर प्रहार कर रहे हैं, इससे हमें बहुत चोट लगती है।”

सड़क या छत पर नमाज न पढ़ने को लेकर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “नमाज केवल मस्जिदों में पढ़ी जानी चाहिए, जहां इसे स्वीकार किया जाता है। यह चिंताजनक है कि इसे सड़कों पर पढ़ना किसने शुरू किया। हिंदू और मुस्लिम दोनों पर कानून लागू होता है। यह महत्वपूर्ण है कि एंबुलेंस चालक, स्कूली बच्चे या काम पर जाने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। अगर इसके लिए कोई नियम बनाए गए हैं, तो मोदी सरकार के तहत इस देश में सभी को कानून का पालन करना चाहिए और सद्भाव से रहना चाहिए।”

अखिलेश यादव के ‘सुगंध-दुर्गंध’ वाले बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “गाय में देवी-देवताओं का निवास होता है, और जहां भगवान का निवास होता है, उन्हें (अखिलेश यादव) उनमें से बदबू आ रही है। वे भी स्टालिन की तरह हो गए हैं, जिनको सनातन में डेंगू और मलेरिया दिखाई देता था। अब अखिलेश को गौमाता में दुर्गंध आने लगी, ये आश्चर्य की बात है। नेताजी जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने मुझे बधाई दी थी और कहा था कि बेटा तुमने गाय का संरक्षण किया है, ये पुण्य का काम है। अखिलेश यादव को सीएम योगी को फोन करके बधाई देनी चाहिए थी। जो काम अखिलेश सीएम रहते हुए नहीं कर पाए, वो काम सीएम योगी कर रहे हैं और गायों की सेवा के लिए पैसे दे रहे हैं।”

उत्तर प्रदेश में सड़कों पर नमाज न पढ़े जाने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “इस पर किसी विवाद की जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि हमारे कई धार्मिक नेताओं ने बहुत सकारात्मक रुख अपनाया है। उन्होंने सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील की और इसका असर दिखाई दे रहा है।

Check Also

गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक गिरफ्तार

नई दिल्ली । गर्ल मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर देने वाले निर्देशक …

22:54