चुनौतियों को स्वीकारने से विकास होता है: सिंधिया

भारतीयों से अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकलने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि जोखिम लेने और चुनौतियों को स्वीकार करने से ही विकास होता है।

राष्ट्रीय राजधानी में एनडीटीवी युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आरामदायक क्षेत्र जाल है। असली यात्रा तब शुरू होती है जब आप उनसे आगे कदम बढ़ाते हैं।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके माता-पिता शुरू में उन्हें विदेश भेजने के खिलाफ थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें डर था कि मुझे संघर्ष करना पड़ेगा और ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी संदेह था। लेकिन उस फैसले ने मेरी जिंदगी बदल दी।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …