भगवंत मान अगले 5 साल और कार्यकाल पूरा करेंगे”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने के बाद पंजाब में विपश्यना साधना करने गए अरविंद केजरीवाल ने पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान अमृतसर में मत्था टेकने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 3 सालों में गुरुजी ने हमें रास्ता दिखाया कि गरीबों की सेवा करें. हमें गरीब लोगों की सेवा करनी है. उन्हें न्याय दिलाना है. आज पंजाब में सबसे बड़ी समस्या नशा और भ्रष्टाचार की है. इन दोनों के खिलाफ पंजाब सरकार ने युद्ध छेड़ा हुआ है. ये न्याय की लड़ाई है. आज गुरु जी महाराज से हमने आशीर्वाद मांगा है कि अगले दो साल भी हमें रास्ता दिखाएं और हम इसी तरह लोगों की सेवा करते हैं. हम राज नहीं चला रहे हैं लोगों की सेवा कर रहे हैं. पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने की सुगबुगाहट के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मान साहब (भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर) 5 साल पूरे करेंगे और अगले 5 साल भी पूरे करेंगे. नशे के खिलाफ पंजाब में लोगों ने छेड़ा युद्ध पंजाब में नशा एक बड़ा मुद्दा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध स्तर की लड़ाई छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि ये वाकई में न्याय की लड़ाई है. गुरुजी महाराज जी से आशीर्वाद लिया है कि वो आगे के समय के लिए भी हमें रास्ता दिखाएं. उन्होंने कहा कि हम सेवा करने के लिए आए हैं, राज करने के लिए नहीं. पंजाब में आने वाले समय में भी भगवंत मान जी की ही सरकार रहेगी और वो आगे भी अपने पद पर बने रहेंगे.

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …