मुर्शिदाबाद । पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वक्फ बिल के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर बयान दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ आंदोलन आज से नहीं बल्कि कई महीनों से चल रहा है। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि आम जनता में से पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने संयुक्त संसदीय समिति के कार्यालय में वक्फ बिल के विरोध में अपनी राय व्यक्त की है। देश के अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक अधिकारों को बलपूर्वक छीनने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे संविधान में अनुच्छेद 26 स्पष्ट रूप से कहता है कि अल्पसंख्यक समुदाय को अपने धार्मिक अधिकारों का पालन करने का पूरा अधिकार है।
बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर कथित तौर पर जनता के पैसे का दुरुपयोग करने के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह कोर्ट का मामला है। इसमें मैं कैसे हस्तक्षेप कर सकता हूं? कोर्ट जो भी फैसला करेगा, कोर्ट पर ही छोड़ देना चाहिए। मुझे इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।”
बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन बिल को लेकर चेतावनी दी थी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि बिल संसद से पारित किया गया तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website