करीना ने जोकर बनकर राज कपूर को दिया ट्रिब्यूट

जयपुर | जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में IIFA अवॉर्ड्स की भव्य सेरेमनी का आयोजन हुआ, जहां बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। इस दौरान करीना कपूर खान ने राज कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए ‘जीना यहां, मरना यहां’ गाने पर डांस कर सबका दिल जीत लिया।

संगीत की दुनिया में इनका रहा दबदबा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए राम संपत को दिया गया। वहीं, बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल ने ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए जीता, और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का खिताब श्रेया घोषाल के नाम रहा, जिन्हें ‘भूल भुलैया 3’ के गाने ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए सम्मानित किया गया।

कार्तिक आर्यन ने किया धमाकेदार एंट्री
शो को होस्ट कर रहे करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने भी अपनी मजेदार केमिस्ट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 3’ के किरदार ‘रूह बाबा’ के रूप में 20 फीट ऊंचे स्टैच्यू से स्टेज पर एंट्री लेकर सबको चौंका दिया।

राजस्थानी संस्कृति की झलक
IIFA की शुरुआत राजस्थान के 150 लोक कलाकारों द्वारा कथक, घूमर और गेर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति से हुई, जिसने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Check Also

आईफा में ‘चमकीला’ का सितारा चमका,

8 मार्च की रात जयपुर में IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 की धूम रही। आईफा अवॉर्ड्स …