अरूणाचल प्रदेश में कोविड के 248 नए मामले, तीन मरीजों की मौत


ईटानगर । अरूणाचल प्रदेश में 248 नये लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 49,916 पहुंच गए हैं जबकि तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 240 हो गई है। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने रविवार को बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 68 नए मामले आए हैं। अधिकारी ने बताया कि 103 मरीजों में बीमारी के लक्षण दिख रहे थे। जाम्पा के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,873 है जबकि 46,803 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9,72,655 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 4,469 नमूनों की शनिवार को जांच की गई। इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पांडुंग ने बताया कि प्रदेश में अब तक 8,78,856 लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …