5% वोट और बढ़ जाए तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी : राहुल गांधी

गुजरात। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैं गुजरात के युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और अपनी बहनों के लिए आया हूं। मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है? तकरीबन पिछले 30 सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं… जब तक हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं बनाएगी… जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे देंगे।”

राहुल ने कहा गुजरात में विपक्ष के पास 40% वोट है।आप कहीं भी प्रदेश में दो लोगों को खड़ा कर देंगे तो उसमें एक BJP और दूसरा कांग्रेस का निकलेगा।अगर गुजरात में हमारा 5% वोट और बढ़ जाए तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी।तेलंगाना में हमने 22% वोट बढ़ाया है, यहां तो सिर्फ 5% की जरूरत है।

जब कांग्रेस पार्टी को अंग्रेजों का सामना करना पड़ रहा था। तब हम देश में हर जगह नेतृत्व ढूंढ रहे थे।कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान की जनता का प्रतिनिधित्व कर रही थी, लेकिन हमें नेतृत्व गुजरात से मिला, जिनका नाम महात्मा गांधी था।महात्मा गांधी जी के नेतृत्व ने हमें सोचने, लड़ने और जीने का तरीका दिया। गांधी जी के बिना कांग्रेस पार्टी देश को आजादी न दिलवा पाती। गांधी जी के साथ गुजरात ने हमें सरदार पटेल जी भी दिए। यानी हिंदुस्तान को गुजरात ने रास्ता दिखाया। कांग्रेस पार्टी में हमारे सबसे बड़े नेताओं में से 2 नेता गुजरात के थे।आज एक बार फिर से गुजरात रास्ता देखना चाह रहा है।

Check Also

राज्यपाल RN Ravi ने छात्रों से जय श्री राम के नारे लगवाए,

राज्यपाल आरएन रवि ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, मदुरै के एक …

21:51