
आज सीडा के कार्यालय जगदीशपुर में श्री प्रदीप कुमार विशेष सचिव एम एस एम ई उत्तर प्रदेश सरकार का आगमन हुआ सीडा के चेयरमैन हेमंत विक्रम सिंह के द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया एवं उसके बाद यहां के उद्यमियों के साथ उन्होंने एक बैठक की जिसमें उन्होंने यहां की समस्याओं को समझा इसमें विशेष रूप से यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित समस्याएं एवं कुछ उद्यमियों की बैंक गारंटी की वापसी एवं एक इन्वेस्टर सम्मिट रखने की बात आई इसके लिए उन्होंने आश्वासन दिया जल्दी इन सारी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा एवं किसी भी उद्यमी की कोई भी समस्या हो और शासन स्तर पर नहीं रुकेगी उसके बाद उन्होंने विक्रम प्लाईवुड एवं अल्वी पैकेजिंग इंडस्ट्रीज और जाफा इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया इस मौके पर अमेठी जिला उद्योग के जिला उपायुक्त श्री राजीव पाठक प्राइम इंडस्ट्रीज के तरुण अग्रवाल सालवा इंडस्ट्रीज के महफूज अहमद श्याम फ्लोर मिल से गौरव गुप्ता एवं अल्वी पैकेजिंग से श्री गुफरान अल्वी एवं जाफा इंडस्ट्रीज के प्रबंधक एवं अन्य उद्यमी मौजूद रहे
The Blat Hindi News & Information Website