शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पुलिस आयुक्त से की अपशब्दों को हटाने की मांग

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से सम्बोधित एक मांग पत्र को आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को सौंपा। बोर्ड ने पुलिस आयुक्त से मोहर्रम पर जारी गाइडलाइन से अपशब्दों को हटाने की मांग की।

यह खबर भी पढ़ें: भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि उप्र पुलिस के पुलिस महानिदेशक की मोहर्रम को लेकर जारी की गाइडलाइन में कुछ शब्दों मदहेसहाबा, असामाजिक तत्व, पतंगों एवं अवारा पशुओं पर तबर्रा लिखे जाने, जुलुसों में यौन उत्पीड़न संबंधित घटनाएं, गोवंश वध का उपयोग किया गया है, जो आपत्तिजनक शब्द है।

यह खबर भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए बदनाम है ये जंगल, जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया

उन्होंने कहा कि मोहर्रम जैसी पवित्र महीने की गाइडलाइन में जो अपशब्द इस्तेमाल किया गया है, इससे हमारे शिया समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। मोहर्रम तो इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। 1400 वर्षोें पहले इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ कुर्बानी देकर इस्लाम और इंसानियत को बचाया था। इस दौरान आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के और सदस्य भी मौजूद रहें। पुलिस आयुक्त ने पूरा समय देकर सभी की बातों को सुना।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …