
बेरुत । हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा है कि लेबनानी शिया आंदोलन किसी इजरायली युद्ध से नहीं डरता और वह इसके लिए पूरी तरह तैयार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नसरल्लाह के हवाले से कहा, हम युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमें यकीन है कि हम इसे जीतेंगे। पिछले दो दिनों में लेबनान और इजराइल के बीच रॉकेट के आदान-प्रदान के बाद नसरल्लाह की टिप्पणी आई है। हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान में गुरुवार को इजरायल के हवाई हमले के जवाब में कब्जे वाले शेबा फार्म में इजरायल के ठिकानों के खिलाफ शुक्रवार को रॉकेट दागे।
The Blat Hindi News & Information Website