बिहार सरकार के सात नए मंत्रियों को मिले विभाग,

पटना । बिहार के नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुए सात नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। संजय सरावगी को राजस्व और भूमि सुधार मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी कर दी है। इसके अलावा भी कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है।
नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के लिए कई पुराने मंत्रियों का विभाग भी बदला गया है। पहले जो मंत्री एक से अधिक विभाग संभाल रहे थे, अब उनके कुछ विभागों को नए मंत्रियों के बीच बांटा गया है।

मंत्रिमंडल सचिवालय की अधिसूचना के मुताबिक, बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, सुनील कुमार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

राजू कुमार सिंह को पर्यटन, मोती लाल प्रसाद को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विजय कुमार मंडल को आपदा प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। कृष्ण कुमार मंटू को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व और जीवेश कुमार मिश्रा को नगर विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय के मुताबिक, मंत्री विजय कुमार सिन्हा के कार्यों को संशोधित करते हुए उन्हें कृषि और खान एवं भूतत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह मंत्री प्रेम कुमार को सहकारिता विभाग, मंगल पांडेय को स्वास्थ्य और विधि विभाग तथा नीतीश मिश्रा को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा पूर्व से आवंटित विभागों में संशोधन करते हुए मंत्री नितिन नबीन को पथ निर्माण विभाग और मंत्री संतोष कुमार सुमन को लघु संसाधन विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

Check Also

सीएम नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के कथित ‘अपमान’ का आरोप,

पटना । बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा है। …

16:56