वाकया कुछ दिनों पहले हुए एक वायरल आपत्तिजनक वीडियो से बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश सरकार साइबर अपराधों को लेकर काफी संजीदा है और उसकी रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है इसी क्रम में हैं कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में साइबर थाने खोले गए हैं परंतु उसका पूरा असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैचर्चा उत्तर प्रदेश सचिवालय के बेसिक शिक्षा विभाग मे तैनात विशेष सचिव आर बी सिंह का है वायरल वीडियो में आर बी सिंह को एक नग्न महिला द्वारा अंग प्रदर्शन कर उकसाने की कोशिश की जा रही है उक्त वीडियो के खिलाफ आरबी सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में सूचना एवं प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2000 के अंतर्गत धारा 66 ई के तहत धारा 419 420 384 469 506 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई है
: द ब्लॉट से बातचीत के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया लगभग 5 माह पूर्व मेरे फेसबुक पर पूजा नाम की युवती का फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुआ जिसका प्रोफाइल चेक किया तो पता चला कि युवती सामाजिक कार्यकर्ता है और उसके फ्रेंड सूची में कई सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार जुड़े हैं उसके बाद मैंने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली श्री सिंह का कहना है कि 1 दिन बाद युवती ने उनके फेसबुक पर वीडियो कॉल किया और अपने कपड़े उतार कर अश्लील हरकत करने लगी जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी और उन्होंने कॉल तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया उसके बाद युवती ने मैसेज कर रुपयों की मांग शुरू कर दी और पैसे ना देने पर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने लगी 3 दिन तक किसी भी प्रकार से दाल गलता ना देख युवती का एक फेसबुक फ्रेंड नितिन कुमार जो अपने आप को पत्रकार बताता है उसने फोन किया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया नितिन विशेष सचिव के दफ्तर भी पहुंच गया और अलग से मिलने का दबाव बनाने लगा इनकार करने पर नितिन ने बदनाम करने की तथा वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा इस बात से परेशान होकर विशेष सचिव ने साइबर सेल में लिखित शिकायत कर दी जिसके बाद उक्त तथाकथित वीडियो को जिसको बातचीत के दौरान श्री सिंह द्वारा बार-बार फोटो साफ से बनाए जाने की बात कही जा रही है उस वीडियो को नितिन कुमार ने विशेष सचिव के सभी को धूमिल करने के लिए इंटरनेट पर वायरल दीया
: इस संबंध में आरबी सिंह विशेष सचिव द्वारा शनिवार को पूजा और नितिन जो तथाकथित पत्रकार है के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में f.i.r. पंजीकृत करा कर कार्रवाई की मांग की गई है
: द ब्लॉट से बातचीत के दौरान एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय के मुताबिक हीरो मथुरा मेवात व भरतपुर में सक्रिय हैं गिरोह सबसे पहले इंटरनेट मीडिया पर लोगों के प्रोफाइल खंगालता है इसके बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर जान पहचान बढ़ाने का प्रयास करता है गिरोह स्क्रीन शॉट कैप्चर को कुछ अन्य सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो चैटिंग की भी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और बड़े-बड़े लोग आसानी से उनके जाल में फंस जाते हैं जालसाजों की तलाश की जा रही है आरोपित नितिन से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी