भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर थाना क्षेत्र के सुजगवा के पास राजपुर की तरफ से सवारी भरकर आ रहे टेंपो व विपरीत दिशा में आ रहे बालू लदे डंपर की भिड़ंत में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ बुरी तरह घायल है जिसमें की चार की हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है घायलों में पति पत्नी व दो बच्चे एक ही परिवार के हैं भोगनीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएससी पुखरायां लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है भोगनीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर पाल ने बताया कि राजपुर की तरफ से सवारी टेंपो जिसमें लगभग 11 सवारी बैठी थी जैसे ही टेंपो सु जा गमा गांव के पास नर्सरी मंदिर के पास पहुंचा वहीं भोगनीपुर की तरफ से बालू लदे जा रहे डंपर ने सीधे टक्कर मार दी जिससे टेंपो में बैठे मोहम्मद अनीस पुत्र उस्मान चालक निवासी घाटमपुर तथा एक अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई उसमें बैठे अरविंद पाल निवासी पहला वर संतोष बाजपेई निवासी पुखरायां सावित्री निवासी राठ अरविंद निवासी राठ हमीरपुर उसका 3 साल का बच्चा राज तथा 2 साल की बिटिया प्रांजली बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तुरंत सीएचसी पुखराया लाया गया जहां मोहम्मद अनीस व एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया गया बुरी तरह घायल संतोष बाजपेई और सावित्री तथा अरविंद पाल तथा अरविंद को जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर किया गया है जहां पर चारों की हालत चिंताजनक बनी हुई है वही परिवार के राज व प्रांजली तथा उसकी मां सावित्री की भी हालत खराब बताई जा रही है भोगनीपुर प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर पाल ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया
Check Also
सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया
उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …
The Blat Hindi News & Information Website