कुशीनगर मदनी मस्जिद को लेकर सीएम योगी पर बरसे अजय राय

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मदनी मस्जिद पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है और अधिकारियों को अवमानना का नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले में दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है, जिस पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के विरोध के चलते योगी सरकार को इस मुद्दे पर बैकफ़ुट पर आना पड़ा.

अजय राय ने इस मुद्दे पर वीडियो जारी कर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध इस सरकार ने कुशीनगर की मदनी मस्जिद को तोड़ा. हम सबने इस मस्जिद के तोड़े जाने का कड़ा प्रतिरोध किया था, जिसकी वजह से योगी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा. अजय राय ने कहा कि- “सर्वोच्च न्यायालय ने एक आदेश यूपी सरकार को दिया है जो कुशीनगर में मदनी मस्जिद को तोड़ा गया है उसके संदर्भ में जो आदेश पारित हुआ है, जिसमें सीधे-सीधे यूपी सरकार को दोषी माना गया है कि बिना कोर्ट के आदेश के उस मस्जिद के हिस्से को तोड़ा गया और बिना सूचना के उसे तोड़ा गया है.”

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
कांग्रेस नेता ने कहा कि “अभी कुछ दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय ने जो आदेश दिया था कि बिना कोर्ट के आदेश के कोई भी इमारत तोड़ी नहीं जाएगी न किसी का घर तोड़ा जाएगा, न किसी स्थान पर बुलडोज़र चलेगा. उसके बाद भी यूपी सरकार ने उस पवित्र स्थान को तोड़ने का काम किया है. मैं समझता हूं कि ये अनुचित कार्य किया गया. हम सब उस जगह गए थे और उसका कड़ा प्रतिरोध किया और उस प्रतिरोध के प्रति स्वरूप पूरी सरकार और प्रशासन बैकफ़ुट पर खड़ा है.”

Check Also

गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,

गाजियाबाद । गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शनिवार तड़के आवास विकास के जंगलों में …

13:14