लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अचानक अपने विधायकों के साथ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान पहुंचे।
अखिलेश के संस्थान पहुंचते ही निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट कार्यालय छोड़कर चले गए। ऐसे में संस्थान के सीएमएस और कुलसचिव डॉ. शरद ने स्थिति संभाला और सपा अध्यक्ष को कई विभागों और इमरजेंसी का दौरा कराया।
पूर्व मुख्यमंत्री शाम करीब पांच बजे कैंसर संस्थान पहुंचे। वह सबसे पहले प्रशासनिक भवन गए। यहां निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद संस्थान के सीएमएस और कुलसचिव डॉ. शरद से भेंट किया।
कुलसचिव ने अखिलेश को कराया संस्थान का दौरा
डॉ. शरद ने सपा अध्यक्ष को इमरजेंसी और अन्य विभागों का दौरा कराया। अखिलेश ने जी-9 और जी-5 बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। उनके साथ दो दर्जन से अधिक सपा विधायक भी थे।
ओपीडी भवन, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी समेत दूसरे विभागों के कामकाज की भी जानकारी ली। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे और इलाज संबंधी जानकारी ली।
वार्ड के आसपास तीमारदार फर्श पर बैठे मिले। तीमारदारों से इलाज व सुविधाओं के बारे में पूछा। तीमारदारों ने रैन बसेरा बनाने की बात कही, क्योंकि संस्थान में ठहरने के कोई इंतजाम नहीं हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, अगर कोई बीमार हो जा रहा है तो सही समय पर सही दवाई और इलाज का इंतजाम सरकार नहीं कर पा रही है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के उपचार के लिए भी पता नहीं लोगों को कहां-कहां जाना पड़ रहा है।
सपा शासनकाल में कैंसर संस्थान बना, ताकि प्रदेशभर के गंभीर रोगियों को इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संस्थान में रैन बसेरा जैसी सुविधा तक तो कर नहीं पाई है, क्या इलाज मुहैया कराएगी।
The Blat Hindi News & Information Website