गोरखपुर। शहर में होटल और हुक्का बार की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब 2 जनवरी 2025 को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक 13 वर्षीय अपहृत किशोरी को बरामद किया।
किशोरी के बयान से पता चला कि उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था। इसके बाद पुलिस ने शाहपुर के गीता वाटिका स्थित होटल फ्लाइ-इन और उसके हुक्का बार पर छापा मारा। यह छापा एएसपी आसना चौधरी के नेतृत्व में किया गया था।
इस घटना के बाद, 10 और 13 जनवरी को दो अन्य किशोरियों ने होटल संचालक और उसके सहयोगियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। 9 फरवरी को होटल में काम करने वाली एक युवती ने भी शाहपुर थाने में होटल और हुक्का बार के संचालक समेत तीन लोगों के विरुद्ध जबरन देह व्यापार कराने की शिकायत दर्ज करायी।
इस मामले में मानव तस्करी और देह व्यापार की धाराएं जोड़ी गईं, जिसके बाद इसकी विवेचना सीओ कैंट और गोरखनाथ को सौंप दी गई।अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि 15 अन्य संदिग्धों की जांच जारी है। पुलिस की जांच में मोहद्दीपुर, एम्स और गीडा क्षेत्र के चार अन्य होटलों के नाम भी सामने आए हैं, जहां अवैध देह व्यापार संचालित होने की जानकारी मिली है।
पुलिस को मिली थी 70 लड़कियों की तस्वीरें
पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरोह के सरगना व सदस्य मासूम लड़कियों को दोस्ती के बहाने फंसाकर उनकी जिंदगी को नर्क बना रहे थे।रेशमा और हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा इंस्टाग्राम व फेसबुक के जरिए लड़कियों से पहले दोस्ती करते थे, फिर उन्हें हुक्का बार में ले आते जहां नशे की लत लगाकर पहले अपने जाल में फंसाते फिर उन्हें ब्लैकमेल करके देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था।
The Blat Hindi News & Information Website