उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर सुबह तड़के हुए सड़क हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर गाड़ी के ड्राईवर को झपकी आ जाने के कारण सड़क किनारे ख़राब खड़ी टूरिस्ट बस में पीछे से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए.
घटना की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि हादसे में ट्रैवलर गाड़ी में सवार एक महिला व 3 पुरुषों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 घायलों में से 2 गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया. ट्रैवलर गाड़ी का चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. बताया जा रहा है टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी में लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु सवार थे. वहीं, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ख़राब खड़ी टूरिस्ट बस भी छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी. जबकि महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी से दुर्घटना हो गई है. घटना थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की बताई जा रही हैं.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ये घटना थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज सुबह 5 बजे हुई. उन्होंने बताया कि बस का नम्बर-CG 04 NB 3662 है जबकि ट्रैवलर का नम्बर- MH 38 N 3641है.
The Blat Hindi News & Information Website