भारत और सनातन को कोसना कुछ लोगों का ध्येय..

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे जहां वो धार्मिक कथा के आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ से पूरी दुनिया में एकता का संदेश जाता है. हमारे एक रहने से ही ये देश अखंड रहेगा. उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुथ लोगों ने भारत और सनातन को कोसना है अपने जीवन के लक्ष्य बना लिया है.

सीएम योगी ने प्रयागराज में आयोजित धार्मिक कथा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारा सनातन धर्म अनुशासन पर बल देता हैं. महाकुंभ सनातन धर्म की एकता का संदेश है, जो महाकुंभ के माध्यम से हम सबको देखने को मिल रहा है. सनातन धर्म अनुशासन पर बल देता है. अंतकरण के अनुशासन के माध्यम से बाहरी अनुशासन का नियंत्रित करता है.

सीएम योगी ने विरोधी दलों पर साधा निशाना
आपने महाकुंभ में देखा होगा कि इन 33 दिनों में लगभग 52 करोड़ लोग मां गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके होंगे. क्या इतनी बड़ी संख्या कहीं एकत्र हो सकती है और जिस अनुशासन में आप यहां बैठे हैं क्या किसी आयोजन में भागीदार हो सकते हैं. नहीं.. जो लोग सनातन धर्म को कोसते हैं वो इसके विराट स्वरूप का दर्शन तो देखें. जिस दिन वो इस विराट स्वरूप का दर्शन करेंगे और देखेंगे उन्हें खुद ही अपने वचनों पर आत्मग्लानि महसूस होगी.

Check Also

गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,

गाजियाबाद । गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शनिवार तड़के आवास विकास के जंगलों में …

13:29