गोरखपुर। गजपुर के विकास खंड कौड़ीराम परिसर में गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 21 जोड़ों की शादी कराई।
विधायक विपिन कुमार सिंह ने कहा अब बेटियां गरीबों के लिए बोझ नहीं बनेंगी। योगी सरकार ने उनके हाथ पीले करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। विधायक बांसगांव डा. विमलेश पासवान ने कहाकि सामूहिक विवाह अपव्यय से बचने का आयोजन है। यह महत्वाकांक्षी योजना गरीबों के सम्मान का महत्वपूर्ण उपक्रम बन गया है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने नव दंपतियों से माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करने, जीवन साथी के प्रति वफादार रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना प्रसाद त्रिपाठी व संचालन रामप्रसाद यादव ने किया। नव दंपतियों को अतिथियों ने उपहार स्वरूप कपड़े, आभूषण, बर्तन व गृहस्थी के सामान व आशीर्वाद देकर विदा किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी अखिलदेव मिश्र, बीडीओ कौड़ीराम दुर्योधन, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी रणजीत सिंह, एडीओ समाज कल्याण अगरनाथ सिंह, विनोद सिंह, अनुज राय, ब्रह्मदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय, शीला सिंह, संदीप पांडेय, जगदीश, रामजनम पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Check Also
सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया
उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …
The Blat Hindi News & Information Website