लखनऊ पुलिस पर उनकी पार्टी की व्यापार शाखा के अध्यक्ष को जबरन हिरासत में लेने का आरोप लगाया। सपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह आरोप लगाया।
हालांकि लखनऊ पुलिस की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल जी को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से हिरासत में लिया।’’
पार्टी ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त और लखनऊ पुलिस को संलग्न पोस्ट में कहा, ‘‘जगन उच्च रक्तचाप के मरीज हैं तथा उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं। यदि मनीष जगन जी या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।
The Blat Hindi News & Information Website