नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट पेश किए जाने के दौरान विपक्षी दलों ने जोरदार नारेबाजी की और सरकार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।जेपीसी सदस्य मेधा कुलकर्णी ने यह रिपोर्ट पेश की है. विपक्ष का कहना है कि, रिपोर्ट में हमारे डिसेंट नोट को नहीं रखा गया.
