छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट,

छत्तीसगढ़ के सुकमा में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, घटना दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तहत अर्धसैनिक बल के एक शिविर के पास हुई। दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ‘क्षेत्र प्रभुत्व और तलाशी’ अभियान पर निकली थी। उनकी वापसी के दौरान, सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के हेड-कांस्टेबल एमएन शुक्ला का कदम अनजाने में दबाव-सक्रिय आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया गया और रायपुर ले जाया गया।

सुकमा में आईईडी हमला राज्य के बीजापुर के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा 31 नक्सलियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुआ। मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली मारे गए। बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में रविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ के दौरान ड्यूटी के दौरान दो जवान भी शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए। आज हमने मानव विरोधी नक्सलवाद को ख़त्म करने के प्रयास में अपने दो वीर जवानों को खो दिया है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …