हमास को अब सभी बंधकों को रिहा करना होगा : अमेरिकी विदेश मंत्री

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख को दोहराते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हमास को सभी बंधकों को रिहा करने को कहा। उन्होंने तीन बंदियों की वापसी के बाद सभी इजरायली बंधकों की तत्काल रिहाई की अपील की।
रुबियो ने ‘एक्स’ पोस्ट में इसकी जानकारी दी। लिखा, “कैद में 490 दुख देने वाले दिनों के बाद, एली, ओर और ओहद आखिरकार इजरायल में घर लौट आए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति (पोटस) ने स्पष्ट किया कि हमास को अब सभी बंधकों को रिहा करना चाहिए।”

यह बयान शनिवार को हमास द्वारा तीन इजरायल बंधकों को रिहा करने के बाद आया। हमास ने एक इजरायली-जर्मन नागरिक 56 वर्षीय ओहद बेन अमी; 52 वर्षीय एली शराबी और 34 वर्षीय ओर लेवी को रिहा किया था।

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, बंधकों को इजरायल में प्रवेश करने से पहले मध्य गाजा से आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया था।

इससे पहले, रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के तीन वाहन मध्य गाजा के डेयर अल-बलाह में पहले से तय हैंडओवर साइट पर पहुंचे। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के आईसीआरसी को सौंपे जाने से पहले बंधकों ने बात की थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि उसी दिन बेन अमी की पत्नी का भी अपहरण कर लिया गया था। लेकिन पिछले बंधक सौदे के तहत 54 दिनों की कैद के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।

यह रिहाई मिस्र और कतर द्वारा अमेरिका के समर्थन से किए गए युद्ध विराम समझौते के पहले चरण के तहत पांचवीं बंधक-कैदी अदला-बदली है।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …