गोरखपुर। गोलघर के गणेश चौक प्रधान डाकघर स्थित शिव शक्ति सेवा समिति के भक्तों द्वारा हवन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात समिति एवं शिव के भक्तों ने महाप्रसाद का वितरण किया। दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुआ प्रसाद का वितरण सायंकाल 4:00 बजे तक चला। इस दौरान भक्तों ने प्रसाद स्वरूप 51 किलो लड्डू का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि हर बार इस पर्व पर महा भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार सरकार के दिशा निर्देशनानुसार कोविड-19, कोरोना वायरस के दृष्टिगत भंडारे का आयोजन नहीं किया गया। पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार पर शिव भक्त सूर्यभान ने भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना एवं महाआरती की। इसके पश्चात हवनादि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महा आरती के दौरान शिव भक्त झूमते एवं तालियां बजाते हुए भगवान शिव की मग्न में तल्लीन दिखें। हर हर महादेव एवं भगवान शिव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में त्रिजुगी नारायण शर्मा उर्फ संतोष, संतोष पांडेय, मनोज गुप्ता, महेश शर्मा, गोली, गोरख आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
The Blat Hindi News & Information Website