मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के मादापुर के पास हुई है, जहां एक स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग प्रयागराज में जारी महाकुंभ से स्नान कर वापस नेपाल जा रहे थे।
मुजफ्फरपुर नगर की पुलिस उपाधीक्षक विनीता सिन्हा भी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गईं। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। घायलों में दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि घायलों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के मुताबिक सभी नौ लोग नेपाल के मोहत्तरी जिले से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने गए थे। सभी लोग एक स्कॉर्पियो से वापस नेपाल लौट रहे थे। इसी दौरान मादापुर गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क पर ही पलट गई।
इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी थाने को दी, उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुटी।
The Blat Hindi News & Information Website