बजट 2025 : बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा,

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट है. वहीं, निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

Check Also

निर्मला सीतारमण ने की द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, सौंपी बजट की कॉपी

बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज …