अमेरिका में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया विमान,

वाशिंगटन । अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास एक यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में 60 यात्री सवार थे।

यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था। इस दौरान यह हेलीकॉप्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वाशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम को हुई। इस हादसे के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।

विमान और हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर की वजह से यह हादसा हो गया। पोटोमैक नदी में विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

इसके बाद नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य जारी है। विमान हादसे के बारे में सूचना मिलने के बाद आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया।

विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी। लेकिन, इस हादसे की वजह से नदी में इसकी लैंडिंग कराई गई।

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप को इस हादसे से अवगत करा दिया गया है।

कैनसस के सीनेटर जेरी मॉर्गन ने कहा कि यात्री विमान कैनसस से वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर आ रहा था। मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं। कृपया सभी के लिए प्रार्थना करने में मेरा साथ दें।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …