महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। अखिलेश यादव ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। !
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से भी अपील की। उन्होंने कहा, “गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। ”
उन्होंने आगे कहा, “जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किए जाएं। हैलीकॉप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखंड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।”
उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वे इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।”
बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा, “प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुंभ में हुई भगदड़, यह अति दुखद और चिंतनीय है। ऐसे समय में कुदरत पीड़ितों को इस दुख को सहने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना है।”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर दुख जताया।
The Blat Hindi News & Information Website