दुष्कर्म के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

गोरखपुर । जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णरूप से अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व पुलिस उपाधीक्षक गोला के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में, उप निरीक्षक सुशील प्रसाद मय हमराह प्रवीण कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रीतम कुशवाहा , सर्वेश यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त निषाद पुत्र राजकुमार निषाद निषाद पुत्र स्व0 मंगल निषाद निवासीगण इमलीडीह थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को 6 बजे सफाई घाट पुल के पास थाना बेलघाट से गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 022 /2021 धारा 376 452 504 506 120 बी के तहत जेल भेजा गया ।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …