Gmail का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इन 5 टिप्स से लॉगिन करें

आज के समय में Gmail का प्रयोग काफी किया जा रहा है। ऑफिस वर्क को आसान करने के लिए जीमेल का प्रयोग मेल भेजने के लिए जरुर किया जाता है। जीमेल का प्रगोग काफी जगहों पर खूब किया जाता है। लेकिन कई बार होता है कि यूजर अपने जीमेल का पासवर्ड ही भूल जाता है। अगर आप भी Gmail अकाउंट्स के पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप Gmail अकाउंट से पासवर्ड को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। आप इन 5 स्टेप्स को फॉलो करें।

जानें कैसे Gmail का पासवर्ड रिकवर करें

– सबसे पहले आप जीमेल के लॉगिन पेज पर जाएं, अपना ईमेल एड्रेस डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

– अब पासवर्ड बॉक्स के नीचे Forgot password ऑप्शन पर क्लिक करें।

– फिर गूगल आपके पास रिकवरी ईमेल या मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजकर आपकी पहचान वेरिफाई होती है।

– पहचान वेरिफाई करने के लिए आपके पास स्क्रीन पर आया हुआ कोड दर्ज करें।

– फिर आप एक नया पासवर्ड बनाना होगा। यह कम से कम 8 अक्षरों का होना अल्फान्यूमरिक पासवर्ड होना जरुरी है।

Check Also

विंटर सीजन में बनाएं 3 तरह के मुरब्बा…

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और स्वाद का आनंद लेने के लिए मुरब्बा एक …