बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, तुरंत करें अप्लाई

बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया. आईडीबीआई बैंक की तरफ से एग्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्तियां जारी हुई है. इस भर्ती के तहत कुल 920 पदों पर भर्तियां की इसमें आवेदन की इच्छुक अभ्यर्थी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक पोर्टल- idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 4 अगस्त 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 18 अगस्त 2021

पड़ीं का विवरण:-
IDBI की तरफ से जारी इस भर्ती में कुल 920 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें अनारक्षित श्रेणी यानी जनरल श्रेणी के लिए 373 सीटें, आर्थिक तौर पर कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 92 सीटें, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 248 सीटें, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 138 और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 69 सीटें तय की गई है.

ऐसे करें आवेदन:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल- idbibank.in पर जाएं.
पोर्टल के होम पेज पर Current Opening पर क्लिक करें.
अब Recruitment Notification for Executive on Contract – 2021-22 पर क्लिक करें.
यहां माँगा गया विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
मोबाइल नंबर अथवा ईमेल पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट अवश्य ले लें.
सीधे लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन शुल्क:-
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. वही sc-st उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क तय की गई है. शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …