जयराम रमेश ने तीखी आलोचना करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मिलीभगत का आरोप लगाया और आप को भाजपा की ‘बी टीम’ बताया। एक प्रेस कार्यक्रम में बोलते हुए, रमेश ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच संबंध का जिक्र करते हुए ये आरोप लगाया। रमेश ने कहा कि भाजपा और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उनमें कोई अंतर नहीं है। हम आम आदमी पार्टी और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा कि आप बीजेपी की बी टीम है। आप और बीजेपी के बीच मिलीभगत है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अन्ना हजारे आंदोलन की शुरुआत किसने की? उन्हें प्रेरणा कहां से मिली? इसके पीछे आरएसएस का हाथ था। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए काम किया। पिछले दस वर्षों में हमने केवल ‘जुमले’ और घोषणाएँ देखीं। अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ‘‘रिपोर्ट’’ का हवाला देते हुए दिल्ली की पूर्व की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दावा किया कि तीन अस्पतालों के निर्माण में 382 करोड़ रुपये अधिक का घोटाला हुआ। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि इसी ‘घोटाले’ के कारण कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं करने दिया गया। साथ ही माकन ने कहा कि केजरीवाल को ‘राष्ट्र विरोधी’ कहने के अपने बयान पर वह कायम हैं और यह उनकी निजी राय है।
उन्होंने केजरीवाल द्वारा अतीत में कुछ विपक्षी नेताओं से माफी मांगे जाने का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ‘थूक कर चाटने के विश्व चैम्पियन’ हैं। विधानसभा चुनाव से करीब दो सप्ताह पहले माकन द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) और उसके संयोजक तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों पर फिलहाल दिल्ली के सत्तारूढ़ दल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
The Blat Hindi News & Information Website