वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमत

मुंबई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में नीतिगत अनिश्चितता को लेकर बाजार की चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में इस सप्ताह लगातार आठवें दिन तेजी जारी रही। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आई और यह पहली बार 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 82,900 रुपये पर था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें भी शुक्रवार को करीब तीन महीने के उच्च स्तर 2780 डॉलर के आसपास पहुंच गई। यह लगातार चौथे सप्ताह बढ़ी है।

सोने की कीमतों में तेजी के पीछे कई कारक हैं। इनमें हाजिर बाजार में मजबूत मांग और सकारात्मक वैश्विक संकेत शामिल हैं।

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता और सुरक्षित-संपत्तियों की ओर पलायन के कारण सोने की मांग में तेजी जारी रह सकती है।

रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के सीईओ और पीएल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के निदेशक संदीप रायचुरा ने कहा, “बाजार दिशा जानने के लिए ट्रंप के ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं और तब तक यह संभावना है कि सोना थोड़ा ऊपर की ओर झुकाव के साथ एक बैंड में बना रहेगा।”

ऑग्मोंट गोल्ड में शोध प्रमुख डॉ. रेनिशा चैनानी ने कहा कि सोने की कीमतें 2,750 डॉलर (79,100 रुपये) से ऊपर बनी हुई हैं, इस सप्ताह हम 2800 डॉलर (80,500 रुपये) की ओर और तेजी देख सकते हैं।

Check Also

शेयर बाजार में सपाट कारोबार,

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को सपाट हुई। बाजार के बड़े सूचकांकों …