महादेव झारखंडी मंदिर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ी

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में पड़ने वाला महादेव झारखंडी मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने के लिये हज़ारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये भक्तों की लाइन रात्रि से ही लगनी प्रारम्भ हो गई थी लेकिन महादेव झारखंडी मंदिर समिति ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया, उसके बाद भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक करने के बाद आमजनमानस के लिये मंदिर का कपाट खोल दिया गया। सुबह में हज़ारो की संख्या में भक्तों की कतार की लाइन लग गई थी। लगभग 2 लाइन की लंबी कतार में लगे भक्तों की बात की जाए तो एक_ एक भक्त को जलाभिषेक करने में दो से ढाई घण्टे तक का समय लग जा रहा है। सुबह होने के बाद भीड़ की संख्या में कुछ कमी देखी जा सकी । हालांकि महादेव झारखंडी मंदिर पर पूरे दिन जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहेगा। गत वर्ष की अपेछा मेले का दायरा भी इस वर्ष कुछ बढ़ा है।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए तैयार काशी, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पुष्पवर्षा होगी

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार अपरान्ह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। 52वीं बार …