गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में पड़ने वाला महादेव झारखंडी मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने के लिये हज़ारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये भक्तों की लाइन रात्रि से ही लगनी प्रारम्भ हो गई थी लेकिन महादेव झारखंडी मंदिर समिति ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया, उसके बाद भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक करने के बाद आमजनमानस के लिये मंदिर का कपाट खोल दिया गया। सुबह में हज़ारो की संख्या में भक्तों की कतार की लाइन लग गई थी। लगभग 2 लाइन की लंबी कतार में लगे भक्तों की बात की जाए तो एक_ एक भक्त को जलाभिषेक करने में दो से ढाई घण्टे तक का समय लग जा रहा है। सुबह होने के बाद भीड़ की संख्या में कुछ कमी देखी जा सकी । हालांकि महादेव झारखंडी मंदिर पर पूरे दिन जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहेगा। गत वर्ष की अपेछा मेले का दायरा भी इस वर्ष कुछ बढ़ा है।
Check Also
सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया
उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …
The Blat Hindi News & Information Website