सरकारी स्कूलों में बंद कर दी जाएगी मुफ्त शिक्षा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा के चुनाव घोषणापत्र को ‘देश के लिए खतरनाक’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी सत्ता में आने पर सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद करने और मोहल्ला क्लीनिक समेत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को खत्म करने की योजना बना रही है। एक संवाददाता सम्मेलन में, केजरीवाल ने भाजपा पर घोषणापत्र में अपने असली इरादों को उजागर करने का आरोप लगाया और मतदाताओं को पार्टी का समर्थन करने के खिलाफ चेतावनी दी।

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी ने क़बूल किया है और सीधे ऐलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। इन्होंने अब कबूल कर लिया कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाईयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे। लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे।

केजरीवाल ने लोगों से कहा कि ग़लत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग। वहीं, कजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में दोबारा सत्ता में आती है तो उनकी शीर्ष प्राथमिकता युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगा। दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जो सबसे बड़ा काम करने जा रहा हूं, वह रोजगार पर है।

Check Also

AIIMS में मरीजों को बिस्तर और आश्रय प्रदान कराएं

दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अपने दौरे के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस …