मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली में धूप निकली हुई है जिससे मौसम अच्छा है। लोगों को भीषण ठंड से राहत मिली है। हवा में हल्की नमी भी बनी हुई है। दिल्ली का तापमान हल्का बढ़ रहा है। इससे तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है जिससे लोग ठंड से राहत पा रहे है।
हालांकि ये राहत अधिक दिनों तक नहीं रहने वाली है। जल्द ही आसमान में बादल छाने वाले है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। हिमालय के ऊपर भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना कई कि 22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय आमने वाला है जिससे उत्तर भारत के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।