TikTok, एप्पल और गूगल प्ले स्टोर में हटाया गया ऐप

अमेरिका में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ बंद हो गया। इसे शनिवार शाम को ऐप के स्टोर से भी हटा दिया गया। पूर्वी मानक समयानुसार, रात साढ़े 10 बजे तक एप्पल और गूगल के प्लेस्टोर में यह ऐप उपलब्ध नहीं था। बता दें, अमेरिका में ‘टिकटॉक’ के 170 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।

शनिवार शाम जब उपयोगकर्ताओं ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक ‘पॉप अप’ मैसेज आया, जिसमें लिखा था, ‘अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है। इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।’ संदेश में लिखा था, ‘हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे।’

विशेष रूप से, शनिवार को, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को बरकरार रखा। कानून के तहत एप्पल और गूगल प्लेस्टोर के इन ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …