सर्दी का दौर जारी, कई जगह हल्की बारिश का अनुमान

सर्दी के बीच अगले हफ्ते कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर व करौली में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री, जैसलमेर में 7.9 डिग्री, संगरिया में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री, पिलानी व कोटा में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

Check Also

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के पदों पर जल्द होगी भर्ती,

चंडीगढ़। हरियाणा में रोजगार की तलाश कर रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब …

08:02