उत्तराखंड पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने वाले युवक को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया और लड़की को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया।
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, लड़की का अपहरण देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र से तीन महीने पहले हुआ था और इस दौरान डोईवाला का ही रहने वाला आरोपी राजन साहनी (20) लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा।
पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि एक अज्ञात आरोपी उसकी 17 वर्षीय बेटी को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर डोईवाला थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान साहनी द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण किए जाने की बात सामने आयी, जिसके बाद संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदलता रहा लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को उसे रोहतक से गिरफ्तार कर लड़की को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया।