40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के डूबने की आशंका

एक नौका मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है। मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नौका से 36 लोगों को बचाया था, जो दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी।

इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे। ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ की मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) हेलेना मालेनो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि डूबने वालों में से 44 पाकिस्तान के थे।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …