विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर समारोह का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर -विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर स्थित डायलिसिस यूनिट में समारोह का हुआ आयोजन
उक्त अवसर पर डॉ राम धीरेंद्र फिजीशियन के द्वारा गुर्दा से संबंधित बीमारियों पर प्रकाश डाला गया डॉ 0एस 0के0गोयल वरिष्ठ परामर्श दाता ने संबंधित मरीजों को संयमित जीवन चर्या एवं खानपान की सलाह दी व डॉ0 एस0सी0 कौशल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने गुर्दा से संबंधित पीड़ित रोगियों को डायलिसिस कराने की सलाह दे एवं उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ की शुभकामनाएं की इस अवसर पर डॉ0एस0के0गोयल वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ0डी0पी0सिंह फिजीशियन डॉक्टर जुनैद अहमद शुभम गिरि सेंटर मैनेजर महकासा बनो सीनियर टेक्नीशियन एवं किडनी केयर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे

Check Also

हाईवे किनारे खड़े युवक को गाड़ी ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

The Blat News, beuro : जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे …