बनिहाल में मुठभेड़, नाबालिग सहित दो घायल


जम्मू । जम्मू-कश्मीर में रामबन जिला के बनिहाल में एम.जी. निर्माणाधीन केंद्र पर रहस्यमय विस्फोट में नाबालिग सहित दो लोग घायल हो गए है। रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.डी. नित्या ने बताया कि शुक्रवार को रात सवा ग्यारह बजे सूचना मिली थी कि एमजी निर्माणाधीन केंद्र पर विस्फोट हुआ है तथा दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ है और इसके कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल की पहचान उधमपुर निवासी गोपाल शर्मा (35) तथा मंगीत खरी निवासी गुल मोहम्मद नाइक के तौर पर पहुंची है तथा दोनों को बनिहाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …