गोरखपुर। गगहा थानाक्षेत्र के गगहा चौराहे पर बुधवार की रात करीब 9:30 बजे जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रितेश मौर्य 50 की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो लोगो ने उन्हें गोली मारी है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद लेने का प्रयास कर रही है। ताकि अगर हमलावरों की फुटेज मील सके तो पहचान हो। वही आसपास के लोगो से भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिला चिकित्सालय पर मृतक रितेश मौर्या पुत्र कन्हैया मौर्या मंझरिया टोला बहनोई रामभवन मौर्य व फूफाअरे भाई अंकुर मौर्य ने बताया कि हमारा रिस्तेदार भाजपा का नेता था इस बार चुनाव जीतने की पूरी संभावना थी घटना को किसने और क्यो अंजाम दिया यह अभी पता नही चल सका है। पंचायत चुनाव में चुनावी रंजिश को भी घटना के पीछे वजह माना जा रहा है।
रितेश मौर्या के बहनोई रामभवन मौर्या ने बताया कि हमारा साला भाजपा नेता गगहा मंझरिया टोला निवासी वार्ड नम्बर 51 से पिछली बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। इस वर्ष भी आगामी चुनाव में वह लड़ने की तैयारी कर रहा था । बुधवार को वह क्षेत्र से जनसम्पर्क कर घर लौट रहे थे। अभी गगहा चौराहे पर पहुचे थे कि पीछे से आये बाइक सवार युवकों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय अस्पताल से घायल अवस्था मे उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जंहा पहुचते ही उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पर डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्थानीय कोतवाल जयदीप वर्मा को शव को मर्चरी में रखवा कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को कहा । डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रितेश की गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। गगहा थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है सीसी फुटेज की मदद ली जा रही है बहुत ही जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।