बुजुर्गो से जानिये बिहार का जंगल राज, फिर लिजिए फैसलाः ललन सिंह


पटना । जनदा दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए ललन सिंह सिर्फ फिल्ड में काम कर रहे है बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गये है। वह एक ओर जहां पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को वापस लाने की कोशिश कर रहे है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से 18 साल से ऊपर के युवाओं को पार्टी से जोड़ने का प्रयास भी कर रहे है।

गुरुवार को ललन सिंह ने अपने ट्वीटर पर युवाओं के लिए एक संदेश पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है अपने आस-पड़ोस में रहनेवाले बुजुर्गों से 1990-2005 के दौर के रूह कंपाने के बारे में पूछें, इसके बाद अपने भूत और वर्तमान से तुलना करें। अगर अंतर नजर आए तो जदयू के साथ जुड़कर अपना भविष्य बेहतर तरीके से संवारने में योगदान करें।

ललन सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि यदि आपको वर्तमान व भूत में अंतर नज़र आये तो जाति-धर्म और कुनबी धारा से ऊपर उठकर सामाजिक न्याय के साथ विकास वाली नीतियों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी जदयू से जुड़कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दीजिए।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …