मुख्यमंत्री डॉ. यादव से अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर. वेंकटरमानी ने की भेंट

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से रविवार को अटॉर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया आर. वेंकटरमानी ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्प-गुच्छ और शॉल भेंट कर वेंकटरमानी का अभिवादन किया। साथ ही स्मृति चिन्ह के रूप में राजा भोज की प्रतिमा भेंट की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अटॉर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया को प्रदेश में संचालित जन-कल्याणकारी गतिविधियों और क्रियान्वित की जा रही विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में विधिक सहायता और विधिक जागरूकता के लिए संचालित गतिविधियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।

Check Also

एडवांटेज असम 2.0 समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,

गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का …

14:19