मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बढ़ी 70 लाख रुपये की आमदनी

मुरादाबाद । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने आशियाना काॅलोनी में चार करोड़ रुपये से जीर्णाेद्धार किए गए डॉ. आंबेडकर नेचर पार्क को निजी कम्पनी नवतप बिल्डर्स को लीज पर तीन वर्ष के लिए दे दिया गया है। इसके बदले में नवतप बिल्डर्स कंपनी प्राधिकरणको हर साल 70 लाख रुपये देगी। हर्बल पार्क के बाद यह दूसरा पार्क है जो एमडीए ने लीज पर दिया है। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय ने बताया कि ठेके की शर्तों के अनुसार कंपनी काम करेगी, इससे पार्क का रखाव सही रखा जाएगा।

महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित आशियाना काॅलोनी में दो दशक पहले करीब दस एकड़ से अधिक क्षेत्र में डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से पार्क का निर्माण किया गया था। बीते बीस वर्षों में इस पार्क की पहचान आम के बाग के रूप में हो गई थी। यह पार्क क्षेत्र के लोगों के सदुपयोग में नहीं आ पा रहा था।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने करीब दस एकड़ से अधिक क्षेत्र में बने इस पार्क के उपयोग के लिए बोर्ड की बैठक में इस पार्क के जीर्णाेद्धार पर मुहर लगाई थी। लगभग चार करोड़ रुपये खर्च कर पार्क की तस्वीर बदल दी गई। दाे साै से अधिक आम के पेड़ों के बीच बने इस पार्क का रनिंग ट्रैक सुबह और शाम को आशियाना कालोनी, रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर आदि आसपास की काॅलोनियों के बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों के काम आ रहा है। इस पार्क में इंटरलाकिंग पथ बना हुआ है, इसके अलावा यहां पर वाहन पार्किंग की सुविधा, पिज्जा एवं फूड क्योस्क की व्यवस्था है। बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी लगाए गए हैं। पार्क एक तरफ फव्वारा भी है। योग साधकों के लिए अलग लॉन की व्यवस्था की गई है। पार्क का कायाकल्प करने के बाद एमडीए इसे निजी हाथों में देने की तैयारी में जुट गया था। पांच माह पूर्व चार जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें पांच फर्म शामिल हुई थी। एमडीए ने पार्क को तीन साल के लिए नवतप बिल्डर्स कंपनी को ठेके पर दे दिया है।

एमडीए उपाध्यक्ष ने शैलेष कुमार ने शनिवार बताया कि आंबेडकर पार्क को तीन साल के लिए ठेके पर दिया गया है। कंपनी नवतप प्रतिवर्ष एमडीए को 70 लाख रुपये देगी। यहां मूवी की भी कंपनी व्यवस्था कर सकती है। यहां आने वालों से कंपनी प्रवेश शुल्क लेगी। नए वर्ष पर कंपनी के कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा।

Check Also

पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती : योगी आदित्यनाथ

मुरादाबाद । जनपद के डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज व पुलिस ट्रेनिंग …