देर रात छत्तीसगढ़ पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री शाह, मुख्यमंत्री साय ने किया स्वागत

रायपुर । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रविवार से दाे दिवसीय छत्तीसगढ़ दाैरे पर रहेंगे। गृह मंत्री शाह शनिवार आधी रात काे छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। वे आज रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि शाह छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज सौंपेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 02:30 बजे बस्तर पहुंचेंगे। जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। इस दौरान अमित शाह बस्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह 04:45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …