रायपुर । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रविवार से दाे दिवसीय छत्तीसगढ़ दाैरे पर रहेंगे। गृह मंत्री शाह शनिवार आधी रात काे छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। वे आज रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि शाह छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज सौंपेंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 02:30 बजे बस्तर पहुंचेंगे। जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। इस दौरान अमित शाह बस्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह 04:45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website