शिवपाल यादव को 50 लाख की कार गिफ्ट, ‘चाचा गिफ्ट’ बना चर्चा का विषय

kanpur, एसएस तिवारी। प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव को कानपुर के काकादेव स्थित डॉक्टर आनंद झा के घर पर एक खास तोहफा मिला। उन्हें ब्लैक कलर की एक नई लग्जरी कार गिफ्ट की गई, जिसके बोनट पर अंग्रेजी में ‘चाचा गिफ्ट’ लिखा हुआ था। इस खास गाड़ी के मिलने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है।

जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। शिवपाल यादव इस नई कार से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिससे यह तोहफा और ज्यादा चर्चा में आ गया। कहा जा रहा है कि यह गिफ्ट उनके करीबी डॉक्टर आनंद झा की ओर से दिया गया है।

गाड़ी के डिजाइन और ‘चाचा गिफ्ट’ लिखावट ने इस तोहफे को और खास बना दिया है। इस घटना के बाद से राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। शिवपाल यादव के लिए यह गिफ्ट व्यक्तिगत संबंधों को दर्शाने वाला है, लेकिन राजनीति के जानकार इसे एक बड़े संकेत के रूप में देख रहे हैं।

शिवपाल यादव ने इस गिफ्ट पर खुशी जताई और इसे अपने रिश्तों की मजबूती का प्रतीक बताया। गाड़ी मिलने के बाद उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भी इसी कार का इस्तेमाल किया, जो मीडिया और जनता के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …